हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी से किसानों के जत्थे का आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली कूच

किसान आंदोलन के समर्थन में भिवानी के किसानों ने भी आवाज उठाई है. आज भिवानी से 117 किसानों के जत्थे ने किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए दिल्ली किया.

bhiwani farmers support farmers protest
भिवानी से 117 किसानों का जत्था आंदोलन में भाग लेने के लिए दिल्ली कूच किया

By

Published : Dec 2, 2020, 5:51 PM IST

भिवानी: दिल्ली में डेरा डाले बैठे किसानों में अब भिवानी के किसान भी दिखाई देंगे भिवानी से कई किसान संगठन आज दिल्ली के लिए रवाना हुए है. किसान नेताओ का कहना है सरकार जब तक अध्यदेश समापत नही करेगी तब तक वे वही रहेंगे.

आपको बता दें कि भिवानी से आज बड़ी संख्या में किसान संगठन आज दिल्ली के लिए रवाना हुए है किसान नेताओ ने कहा कि आज पूरा देश उबल रहा है. उन्होंने बताया कि आज 117 किसानों का जत्था दिल्ली के लिए रवाना हो रहे है.

ये भी पढ़ें:पलवल के आढ़तियों ने की दिल्ली कूच की तैयारी, वकीलों ने भी दिया समर्थन

किसान नेता मास्टर शेर सिंह ने कहा कि किसानों की मांगे जायज है और किसान संगठित है. उन्होंने कहा कि वे अब इन अध्यदेश के विरोध में चाहे उन्हें जितना समय दिल्ली में रुकना पड़ेगा रुकने के लिए तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details