भिवानी: किसानों ने खराब हुई फसल के मुआवजे को लेकर लघु सचिवालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने 6 सितंबर तक खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी के आदेश नहीं दिए तो किसाने 7 सितंबर से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.
किसान नेता मास्टर शेरसिंह ने बताया कि सफेद मक्खी और बीमारी से कपास और अन्य फसले पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं. जिसको लेकर सरकार उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसानों की मांगे नहीं मानी तो वो अनिशिचत कालीन धरना प्रदर्शन करेंगे.