भिवानी:जिले में पिछले दिनों तेज बारिश और कड़ाके की सर्दी के बाद से सरसों की फसल में जलेबिया रोग (Jalebia disease on mustard crop) आ गया है. सरसों की फसल पर पर लगे जलेबिया रोग से किसानों के लिए परेशानी खड़ी हो चुकी है. हालात ये बने हैं कि इस फंगस की चपेट में कई किसानों का सरसों का आधा खेत आ गया है. बता दें कि किसानों ने इस बार तीन लाख से ज्यादा एकड़ में सरसों की फसल अपने खेत मे बोई थी. जिस कारण से किसान काफी खुश थे, लेकिन मौसम में आए बदलाव के कारण खेत में जलेबिया रोग आने लग गया है.
फंगस के चलते किसान के चेहरे मुरझाने लगे हैं. इस रोग से फसल तबाह होने जैसे हालात में पहुंच गई है. किसान बृजपाल ने कहा कि उन्होंने अपने खून पसीने की कमाई से सरसों की फसल लगाई थी और फसल अच्छी भी लगा रही थी. लेकिन अचानक अब मौसम के मार से इन फसलों पर बीमारी लग गई है. जिससे उनकी फसल तबाह हो रही है. वहीं सरसों का तना सफेद होने लगा है. इसकी वजह से काफी नुकसान होगा. किसानों का कहना है कि पहले फसल अच्छी से पकी थी और अब फंगस आने लगी है.