भिवानी: जिले में कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन और तेज होता जा रहा है. बता दें कि किसानों ने रंग बिरंगी होली खेलने की बजाय कृषि कानूनों की प्रतियां जलाकर होली मनाई.
बता दें कि किसानों ने केंद्र सरकार से जल्द कानून रद्द करने की मांग की है. बता दें किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर काली होली मनाते हुए गांव-गांव में और जिला स्तर पर कृषि कानूनों की प्रतियों की होली जलाकर रोष व्यक्त किया. सड़कों पर उतर कर अन्नदाता ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
भिवानी में लघु सचिवालय पर भी कृषि कानूनों की प्रतियों की होली जलाई गई. किसान नेता कमल प्रधान ने केंद्र सरकार की तुलना हिरणाकुश से की और कहा कि सरकार ने मांगें नहीं मानी तो सरकार का हाल भी हिरणाकुश जैसा होगा.