भिवानी:जिले में कर्मचारियों के प्रदर्शन का मामला सामने आया है. बता दें कि कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास का घेराव किया. कर्मचारियों ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि प्रदर्शन के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा. एक तरफ सड़कों पर किसानों का आंदोलन तो दूसरी तरफ सड़कों पर कर्मचारियों का प्रदर्शन हो रहा.
भिवानी: कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल के आवास का किया घेराव मंत्री आवास पर सुरक्षा को लेकर डीएसपी वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में सैंकड़ों पुलिसकर्मी तैनात रहे. एक बार तो पुलिस ने मंत्री आवास से दूर कर्मचारियों को रोकना चाहा. लेकिन कर्मचारी मंत्री आवास के घेराव पर अड़े रहे. कुछ देर बाद यह कर्मचारी मंत्री आवास पर पहुंचे. कर्मचारियों ने धरना देकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें:निजीकरण के विरोध में कर्मचारियों, किसानों ने रेलवे स्टेशन पर किया जोरदार प्रदर्शन
सर्व कर्मचारी संघ भिवानी के जिला प्रधान सुखदर्शन और झज्जर जिला प्रधान रामबीर ने बताया कि हम डीए बहाली, निजीकरण पर रोक, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, खाली पद भरने, पेंशन योजना बहाल करने सहित 21 सूत्रीय मांगपत्र को लेकर मंत्रियों के आवास का घेराव कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:पलवल: 6 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज़ टूरिज्म विभाग डबचिक के कर्मचारियों का प्रदर्शन
सर्व कर्मचारी संघ ने बताया कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बड़ा फैसला लिया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.