भिवानी: पटेल नगर के लोगों को अब बिजली की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. बिजली विभाग ने यहां के निवासियों के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाए हैं.
ये थी समस्या और शिकायत
इस ट्रांसफार्मर के लगने से यहां के लोगों को बिजली की कटौती और बिजली वोल्टेज की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि कम व तेज वोल्टेज के आने से लोगों के घरों में हजारों रूपयों के उपकरण जल जाते थे, जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता था. ट्रांसफॉर्मर की कमी से बिजली का कनेक्शन नहीं मिल रहा था.
लगाए गए नए ट्रांसफॉर्मर
हाल ही में स्थानीय लोगों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए बिजली निगम सतर्क हुआ और इन बस्तियों में बिजली की तारें, ट्रांसफॉर्मर व पोल लगाने शुरू कर दिए हैं, हर घर तक बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से दी जा सकेंगी. जिसके बाद स्थानीय लोगों को बिजली के प्रति कोई समस्या और शिकायत नहीं होगी.