हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घाटे में भिवानी बिजली निगम, अलग-अलग विभागों पर साढ़े 4 अरब का बिल बकाया

भिवानी में बिजली निगम का उपभोक्ताओं और सरकारी विभागाें पर करीब साढ़े चार अरब रुपये का बिल बकाया है. जिसे लेने के लिए निगम के अब पसीने छूटने लगे हैं.

Bhiwani electricity bill arrears reached four and a half billion
Bhiwani electricity bill arrears reached four and a half billion

By

Published : Aug 7, 2020, 1:42 PM IST

भिवानी: जिले में बिजली निगम लगातार घाटे में जा रहा है. भिवानी की बिजली निगम का बकाया बिल साढ़े 4 अरब रुपये के पार जा चुका है, लेकिन अभी तक इन बिजली के बिल जमा नहीं हुए हैं. बिजली निगम के जो कर्मचारी दिन-रात जान जोखिम में डालकर बिजली सप्लाई जारी रखते हैं, अब उन्हें इसी बिजली के बिल को भरवाने में पसीने छूटने लगे हैं.

बिजली निगम पर बढ़ा बोझ

हैरानी की बात ये है कि बिल ना भरने वालों में सरकारी विभाग और कई अन्य संस्थान भी शामिल हैं. हालांकि, सरकार के मुखिया और निगम के अधिकारी बार-बार ये जरूर कह रहे हैं कि अगर बिजली की सप्लाई चाहिए तो बिल भी भरना अनिवार्य है, बावजूद इसके बिजली सप्लाई हो रही है, बिल अभी भी बकाया है.

घाटे में भिवानी बिजली निगम, अलग-अलग विभागों पर साढ़े 4 अरब का बिल बकाया

साढ़े चार अरब का बिल है बकाया

बिजली बिल करीब साढ़े 4 अरब रुपये का बकाया है, जिसे लेने के लिए विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. बता दें कि भिवानी जिले में दो डिविजन हैं. एक सिटी डिविजन और एक सब अर्बन डिविजन है. यहां सिटी में अपने उपभोक्ताओं की तरफ 326 करोड़ रुपये और सब अर्बन डिविजन में अपने उपभोक्ताओं की तरफ 131 करोड़ रुपये के बिल बकाया हैं. मतलब पूरे भिवानी में 457 करोड़ रुपये के बिजली बिल बकाया हैं.

सरकारी विभागों ने भी नहीं किया भुगतान

इनमें करीब 57 करोड़ सरकारी विभागों की तरफ बकाया हैं, जिनमें सबसे ज्यादा सिंचाई विभाग और जनस्वास्थ्य विभाग ने बिजली के बिल नहीं चुकाए हैं. सिटी डिविजन के एक्सईएन रवींद्र घणघस ने इस बकाया बिल को लेकर बताया कि उनकी डिविजन के तहत आने वाले उपभोक्ता, फैक्ट्री या सरकारी विभाग और संस्थाओं को बार-बार अवगत करवाया जा रहा है.

बिजली निगम की अपील और चेतावनी

उन्होंने कहा कि यदि बिजली का बिल सही समय पर भुगतान होगा, तभी बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सबको इस बात को समझना चाहिए कि समय पर बिजली के बिलों की अदायगी होने पर ही, बिजली निगम बिना किसी बाधा के हर समय सबको पूरी बिजली दे सकेगा.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: अवैध फ्लैट रजिस्ट्री मामले में 6 नायब तहसीलदारों के खिलाफ FIR दर्ज

बिजली चोरी पर सख्त हुआ निगम

गौरतलब है कि बिजली निगम ने जुलाई महीने में चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए 271 लोगों को पकड़ा और 73 लाख रुपये जुर्माना लगाकर 25 लाख रुपये वसूल किए हैं. इस प्रकार निगम ना केवल बिजली देने के लिए जी जान लगाता है, बल्कि वो बिल वसूलने और बिजली चोरी पकड़ने में भी मेहनत कर रहा है. ऐसे में समय पर बिलों की अदायगी करना ना केवल जरूरी बल्कि सबसे बड़ी समझदारी भी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details