हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: बुजुर्गों ने रेलवे टिकटों में दिए जाने वाली रियायतों में कटौती का किया विरोध - भिवानी न्यूज

केंद्र सरकार द्वारा बुजुर्गों को रेलवे टिकटों में दिए जाने वाली रियायतों में कटौती के विरोध में स्थानीय लोगों ने एमसी कॉलोनी सेंट्रल पार्क में विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की.

बुजुर्गों ने दिए जाने वाली रियायतों में कटौती का जताया विरोध
बुजुर्गों ने दिए जाने वाली रियायतों में कटौती का जताया विरोधबुजुर्गों ने दिए जाने वाली रियायतों में कटौती का जताया विरोध

By

Published : Feb 19, 2021, 4:17 PM IST

भिवानी: केंद्र सरकार द्वारा बुजुर्गों को दिए जाने वाली रियायतों में कटौती के विरोध में स्थानीय एमसी कालोनी सेंट्रल पार्क में विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई. यह विरोध प्रदर्शन भारत माता सेवा मंडल के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किया गया.

जिसका नेतृत्व मण्डल के अध्यक्ष एडवोकेट पदम सिंह चौहान ने किया. विरोध प्रदर्शन के पहले वरिष्ठ नागरिकों की बैठक का आयोजन किया गया था. जिसकी अध्यक्षता शिक्षा प्रबंधक वेद प्रकाश तंवर ने की थी.

नगर अध्यक्ष नंद किशोर आर्य व उपाध्यक्ष सतपाल परमार ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना काल से पहले रेलवे विभाग के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे द्वारा टिकटों में 40 से 50 प्रतिशत की रियायत मिलती थी. जिसको अब बंद कर दिया गया है. मंडल अध्यक्ष पदम सिंह चौहान ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य लोगों की सभी प्रकार की रियायतों को पुन: शुरू किया जाए.

ये भी पढ़ें:भिवानी में तेज रफ्तार बाइक ने ली युवक की जान

उन्होंने रेल प्रशासन, रेल मंत्री व स्थानीय लोकसभा सदस्य से रियायतें लागू करवाने, भिवानी से उदयपुर तक सीधी ट्रेन चलवाने व दिन भर रेवाड़ी खड़ी रहने वाली चेतक एक्सप्रेस ट्रेन का भिवानी तक विस्तार किए जाने जैसी मांगो को संज्ञान में लेने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details