हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लिंगानुपात में भिवानी जिला पूरे हरियाणा में 18वें से सातवें स्थान पर आया

भिवानी जिला लिंगानुपात में पूरे हरियाणा के अंदर अब सातवें स्थान पर पहुंच गया है. पहले भिवानी जिला 18वें स्थान पर था. भिवानी जिला उपायुक्त ने ये जानकारी बेटी उत्सव कार्यक्रम के दौरान दी.

bhiwani district sex ratio
bhiwani district sex ratio

By

Published : Dec 14, 2020, 5:12 PM IST

भिवानी:पंचायत भवन में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बेटी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ में बेटी के सम्मान में स्लोगन प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी भी आयोजित की गई.

कार्यक्रम में जिन महिलाओं ने बेटियों को गोद लिया है या फिर जिन महिलाओं ने दो बेटियों पर ऑपरेशन करवाया है, उन महिलाओं को जिला प्रशासन की तरफ से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.

बेटी उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भिवानी उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य ने कहा कि बेटियां देश में किसी से कम नहीं है. समय-समय पर बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि बेटियां अपनी मेहनत के बल पर राष्ट्रपति के पद तक पहुंची है. इसलिए ये बड़े गर्व की बात है कि बेटियां किसी से भी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है.

ये भी पढे़ं-झज्जर के लिंगानुपात में 34 फीसदी गिरावट, 914 से घटकर 880 पहुंचा आंकड़ा

उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या एक जघन्य अपराध है. इस अपराध को रोकने के लिए भिवानी जिला प्रशासन मजबूती के साथ काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा पिछले दिनों उत्तर प्रदेश से गर्भपात करने वाले गिरोह को पकड़ा गया है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

जिला उपायुक्त ने कहा कि लिंगानुपात के क्षेत्र में आज भिवानी 918 के अनुपात में खड़ा है. पहले हम 18वें स्थान पर थे, लेकिन लिंग अनुपात में जिला में बेहतरीन कार्य किया गया, जिसके चलते अब सातवें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा आगे भी इस प्रकार के उत्सव जारी रहेंगे, ताकि बेटा और बेटी में लोग किसी प्रकार का भेदभाव ना समझें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details