भिवानी:पंचायत भवन में जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बेटी उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ में बेटी के सम्मान में स्लोगन प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी भी आयोजित की गई.
कार्यक्रम में जिन महिलाओं ने बेटियों को गोद लिया है या फिर जिन महिलाओं ने दो बेटियों पर ऑपरेशन करवाया है, उन महिलाओं को जिला प्रशासन की तरफ से सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया.
बेटी उत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भिवानी उपायुक्त जयवीर सिंह आर्य ने कहा कि बेटियां देश में किसी से कम नहीं है. समय-समय पर बेटियों ने देश का नाम रोशन किया है. उन्होंने कहा कि बेटियां अपनी मेहनत के बल पर राष्ट्रपति के पद तक पहुंची है. इसलिए ये बड़े गर्व की बात है कि बेटियां किसी से भी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है.