.भिवानी:मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के मकसद से जिला निर्वाचन आयोग ने अनूठी पहल छेड़ी है. मुहिम के तहत आयोग कॉलेज की छात्राओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए और नए वोट बनवाने के लिए भी प्रेरित कर रहा है.
आयोग ने लगाया जागरुकता कैंप
जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से राजीव गांधी राजकीय कन्या महाविद्यालय में कैंप लगाया गया. जिसमें अधिकारियों ने छात्राओं को मताधिकार के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्हें ईवीएम मशीन और वीवीपैट के बारे में भी जानकारी दी गई.