हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: निर्वाचन आयोग की अनूठी मुहिम, इस तरह से छात्राओं को बताया गया वोट का महत्व

जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से राजीव गांधी राजकीय कन्या महाविद्यालय में कैंप लगाया गया. जिसमें अधिकारियों ने छात्राओं को मताधिकार के लिए प्रेरित किया

By

Published : Aug 30, 2019, 12:34 PM IST

Updated : Aug 30, 2019, 1:05 PM IST

भिवानी निर्वाचन आयोग की अनूठी मुहिम

.भिवानी:मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने के मकसद से जिला निर्वाचन आयोग ने अनूठी पहल छेड़ी है. मुहिम के तहत आयोग कॉलेज की छात्राओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए और नए वोट बनवाने के लिए भी प्रेरित कर रहा है.

आयोग ने लगाया जागरुकता कैंप
जिला निर्वाचन आयोग की तरफ से राजीव गांधी राजकीय कन्या महाविद्यालय में कैंप लगाया गया. जिसमें अधिकारियों ने छात्राओं को मताधिकार के लिए प्रेरित किया. साथ ही उन्हें ईवीएम मशीन और वीवीपैट के बारे में भी जानकारी दी गई.

भिवानी निर्वाचन आयोग ने छात्राओं को किया जागरुक

बताया गया वोट का महत्व
प्रशिक्षक ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान देखने मे आया कि कॉलेजों से सिर्फ दस फीसदी छात्र और छात्राओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जिसे बढ़ाने के लिए आयोग की ओर से जागरुकता कैंप लगाए जा रहे हैं.

वीवीपैट की दी गई जानकारी
वहीं कैंप में आई छात्राओं ने बताया कि अधिकारियों ने उन्हें वोट के महत्व के बारे में बताया. साथ ही उन्हें वीवीपैट की भी जानकारी दी.

Last Updated : Aug 30, 2019, 1:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details