भिवानी:उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में बुधवार को स्थानीय डीआरडीए सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में उपायुक्त ने कोविड-19 से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा की. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी संक्रमण से बचाव के लिए सख्ती बरतनी जरूरी है.
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने निर्देश दिए कि जिला में सभी होटल, रेस्टोरेंट और बार रात नौ बजे तक ही खुले रहेंगे और यहां पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना और उचित दूरी बनाए रखना जरूरी होगा. उपायुक्त ने बताया कि भिवानी में फिलहाल कोरोना संक्रमण के 93 एक्टिव केस हैं.
ये पढ़ें-पलवल में स्वास्थ्य विभाग ही उड़ा रहा कोरोना नियमों की धज्जियां, देखिए
बाजारों के लिए विशेष निर्देश
उन्होंने बताया कि छठे दिन केस दुगने हो रहे हैं, जो कि बहुत बड़े खतरे के संकेत हैं. हमें अभी से सावधान होना होगा. उपायुक्त ने निर्देश दिए कि बाजारों में फिर से बिना मास्क वालों के चालान काटने का अभियान चलाया जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि दुकानों के बाहर मार्किंग हो, दुकानों पर दो गज की दूरी बनाई जाए. दुकानों सैनिटाइजर का प्रबंध हो. इसी प्रकार बसों में भी सैनिटाइजर और मास्क पहनना सुनिश्चित किया जाए.