हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना काल में नकल पर होगी तगड़ी नकेल, यहां पढ़ें परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन का बंदोबस्त - 10वीं और 12वीं परीक्षा गाइडलाइन

भिवानी शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नकल रोकने की व्यवस्था को लेकर हाई लेवल बैठक की. इस दौरान परीक्षा में गड़बड़ियों की हरसंभव समाधान पर चर्चा की और योजनाएं बनाई गईं.

bhiwani meating cheating free exam, भिवानी बैठक नकल रहित परीक्षा
भिवानी:10वीं, 12वीं परीक्षा में नकलचियों पर बड़ा वार, जानें कैसी होगी व्यवस्था

By

Published : Apr 7, 2021, 6:57 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 7:44 PM IST

भिवानी:हरियाणा शिक्षा बोर्ड 20 अप्रैल से प्रदेशभर में सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी वार्षिक परीक्षा शुरू होने जा रही है. इस संबंध में एक बैठक भी की गई, जिसमें बोर्ड उपाध्यक्ष वी.पी. यादव, सचिव राजीव प्रसाद, उप-पुलिस अधीक्षक विरेन्द्र सिंह भी मौजूद रहे. बैठक में बोर्ड उपाध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा को नकल मुक्त प्रदेश बनाने के लिए एकजुट होकर हर-संभव प्रयास करें. परीक्षाओं में नकल से प्रदेश की छवि धूमिल होती है. इसलिए परीक्षाओं का नकल रहित संचालन करवाकर शिक्षा व परीक्षा के स्तर को ऊंचा उठाएं. परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस अवसर पर उपायुक्त द्वारा परीक्षाओं के नकल पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के स्तर पर पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया.

पुलिस प्रशासन से भी की सहयोग की अपील

बोर्ड उपाध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा ड्यूटी अनिवार्य है इसलिए सभी जिला शिक्षा अधिकारी उनके अधीन विद्यालयों से नियुक्त प्राचार्य/मुख्याध्यापक/प्रवक्ता को हर हाल में स्पेयर करें. उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा बोर्ड विशेष तौर पर नकल रहित परीक्षाओं को लेकर बहुत ही सवेंदनशीलता से चल रहा है. इसलिए शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा में शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए जिला व पुलिस प्रशासन से नकल रोकने में सहयोग की अपील की है.

10वीं, 12वीं परीक्षा में नकलचियों पर बड़ा वार, जानें कैसी होगी परीक्षा केंद्र पर व्यवस्था- वीडियो

कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी

बोर्ड उपाध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सभी परीक्षार्थियों को सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाना अनिवार्य होगा. सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश-पत्र पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए परीक्षा केन्द्र पर पंहुचना होगा. उन्होंने आगे बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी कोरोना महामारी से सम्बन्धित लक्षण पाए जाते है तो ऐसे में परीक्षा केन्द्र पर उसके लिए अलग से बैठने की व्यवस्था करने बारे केन्द्र अधीक्षक को निर्देश दिए जा रहे है.

ये पढे़ं-परीक्षा पर हरियाणा बोर्ड सख्त, नकल करने वालों को हो सकती है जेल, जानें क्या हैं नए नियम

ग्रामीण क्षेत्र में 48 और शहरी क्षेत्र में 30 परीक्षा केन्द्र रहेंगे

बोर्ड सचिव ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा 20 अप्रैल से व सैकेण्डरी परीक्षा 22 अप्रैल, 2021 से आरम्भ होकर 18 मई, 2021 तक संचालित होगी. इन परीक्षाओं को समय दोपहर 12:30 बजे से 3:00 बजे तक रहेगा. इस बार ये परीक्षाएं 3:00 घण्टे की बजाय 2:30 घण्टे की होगी. इस परीक्षा के लिए जिला भिवानी में कुल 78 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में 48 व शहरी क्षेत्र में 30 परीक्षा केन्द्र रहेंगे.

373 उड़नदस्ते होंगे गठित

उन्होंने बताया कि प्रतिरूपण के सभी मामलों में केन्द्र अधीक्षक द्वारा वास्तविक परीक्षार्थी व उसके स्थान पर परीक्षा देने वाले के विरूद्व पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी तथा तीन साल के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्रों का प्रभावी निरीक्षण करने हेतु लगभग 373 उड़नदस्ते गठित किए जाएंगे.

परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल की होगी तैनाती

उन्होंने बताया कि धारा 144 लागू करवाने व पुलिस का प्रबन्ध करवाने के लिए सभी उपायुक्त/पुलिस प्रमुखों से अनुरोध किया जा रहा है. आवश्यक्ता पड़ने पर प्रमुख केन्द्र अधीक्षक परीक्षा केन्द्रों के बाहर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती के लिए सम्बन्धित पुलिस चौकी अथवा चौकी ईंचार्ज से सम्पर्क करते हुए पुलिस की व्यवस्था करने के लिए स्वयं कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि उड़नदस्तों में नियुक्त सभी संयोजक एवं सदस्य निरीक्षण के दौरान बोर्ड कार्यालय से जारी पहचान-पत्र लगाकर रखेंगे.

ये भी पढ़ें-अगर आप भी लगाते हैं अपनी बाइक में पटाखे, तो झज्जर पुलिस की इस कार्रवाई से सीख लीजिए सबक

Last Updated : Apr 7, 2021, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details