हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: किसान आंदोलन के समर्थन में आई जिला बार एसोसिएशन - किसान आंदोलन के समर्थन में बार एसोसिएशन

भिवानी बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने बताया कि भिवानी बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से फैसला लेकर किसानों के समर्थन का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि यही नहीं भिवानी बार का एक डेलीगेशन हर रोज किसानों के धरने पर पहुंचेगा.

support-of-farmers-movement
किसान आंदोलन के समर्थन में आई जिला बार एसोसिएशन

By

Published : Dec 4, 2020, 12:47 PM IST

भिवानी:कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है. इसी के तहत भिवानी बार एसोसिएशन ने भी किसान संगठनों को समर्थन देने और उनका सहयोग करने के साथ आंदोलन के दौरान किसी भी किसान के केस को फ्री में लड़ने का ऐलान किया है.

बता दें कि भिवानी बार एसोसिएशन की मीटिंग हुई. इस मीटिंग की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने की. बैठक में कृषि कानूनों को लेकर किसान संगठनों को समर्थन देने को लेकर कई फैसले लिए गए.

भिवानी बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत पिलानिया ने बताया कि भिवानी बार एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से फैसला लेकर किसानों के समर्थन का ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि यही नहीं भिवानी बार का एक डेलीगेशन हर रोज किसानों के धरने पर पहुंचेगा.

बार एसोसिएशन के प्रधान सत्यजीत एलानिया ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसी भी किसान का केस भिवानी बार एसोसिएशन फ्री में लड़ेगी. उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि किसान हित में एमएसपी को कृषि कानूनों में जल्द से जल्द शामिल किया जाए.

जिस प्रकार से किसान संगठनों को हर रोज अलग-अलग वर्ग का समर्थन मिल रहा है. उससे ये तय है कि ये आंदोलन लंबा खींच सकता है. ऐसे में अब देखना होगा कि सरकार व किसान में कब तक आपसी सहमति बनती है और अंतिम फैसला कब और क्या होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details