भिवानी:जिला भिवानी में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और सरकार काफी गंभीर है. जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के नियमों का पालन करवाने के लिए एक जागरुकता अभियान चलाया. इस अभियान में जिला पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- कोरोना के नए स्ट्रेन की पहचान के लिए हरियाणा से दिल्ली भेजे जा रहे सैंपल
ये अभियान के तहत 20 मार्च से दो अप्रैल तक करीब 1178 लोगों का चालान किया गया. इनसे पांच लाख 89 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार के निर्देशों की पालना कर निर्धारित तरीके से मास्क पहने व सामाजिक दूरी की पालना करें और जिला पुलिस को इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग दें.