भिवानी: कोरोना वायरस के प्रति दुकानदारों व आमजन को जागरूक करने के लिए नगर व्यापार मंडल के सौजन्य से उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने आज पोस्टर जारी किया है. ये पोस्टर व्यापार मंडल द्वारा शहर में लगावाए जाएंगे. उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में लोगों को वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस के प्रति दुकानदारों और आमजन को जागरूक करने के लिए ये पहल सराहनीय है.
उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने कहा कि जब तक वैक्सीन नहीं तब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए हम इस वैश्विक बीमारी कोरोना पर काबू पा सकते हैं. उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी का पालन कर, मास्क का प्रयोग कर तथा हाथों को सेनिटाईज करके ही हम कोविड-19 पर काबू पा सकते हैं. उपायुक्त ने कहा कि जब हम स्वस्थ्य होंगे तो तभी दूसरों को सुरक्षित रख सकते हैं.