भिवानी: जिला उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने सोमवार को लघु सचिवालय परिसर में कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने कार्यालय में रिकॉर्ड को सही ढंग से रखें. उन्होंने कार्यालयों और शौचालयों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि अपने निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि वे लघु सचिवालय में बिजली के तारों को दुरुस्त करें. कोई भी तार कहीं भी ढीली नजर नहीं आनी चाहिए. इसी प्रकार से उन्होंने निर्देश दिए जहां-जहां भी दीवारों से प्लास्टर उखड़ा हुआ है उसको ठीक करवाया जाए, ताकि सचिवालय परिसर सुंदर नजर आए.
उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि वे पुराने रिकॉर्ड को सही ढंग से रखें और फाइलों पर धूल जमा न हो. उन्होंने कहा कि अपने घरों की तरह ही अपने-अपने कार्यालयों में पंखों की सफाई की जाए. तहसील कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि अपने कार्य के लिए आने वाले लोगों के कार्य सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि में हो और उनके वेटिंग रूम की व्यवस्था सही हो.