हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रात के अंधेरे में भिवानी उपायुक्त ने लिया लाइट व्यवस्थाओं का जायजा - bhiwani dc light arrangement

रात के अंधेरे में भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य शहर के दौरे पर निकले. इस दौरान उन्होंने भिवानी शहर की लाइटों की व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.

Bhiwani dc inspected lighting arrangements of city
भिवानी उपायुक्त ने लिया लाइट व्यवस्थाओं का जायजा

By

Published : Nov 3, 2020, 3:29 PM IST

भिवानी:भिवानी उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने रात को शहर का दौरा किया. उन्होंने इस दौरान सर्कुलर रोड पर लाइटों का जायजा लिया. उपायुक्त ने लाइटों को दुरूस्त करने, सड़क के साथ-साथ अतिक्रमण हटाने और सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर परिषद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

उपायुक्त ने नप अधिकारियों को निर्देश दिए कि चाहे सर्कुलर रोड हो, हुडा सेक्टर की लाइटहो या शहर का अन्य क्षेत्र, दीपावली पर शहर जममग नजर आना चाहिए. इस दौरान उपायुक्त के साथ एसडीएम महेश कुमार भी मौजूद रहे. उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने अवैध रूप से रखी गई निर्माण सामग्री को जल्द हटवाया जाए.

ये भी पढ़िए:त्योहारी सीजन पर सिरसा पुलिस अलर्ट, शहर की मुख्य सड़कें हुई वन वे

उन्होंने कहा कि सड़क के साथ फुटपाथ की जगह है, जहां पर अतिक्रमण नहीं होना चाहिए. उपायुक्त ने निर्देश दिए कि ऑटो मार्केट में सड़क जर्जर गाडियां न रखी हों और उनको वहां से हटवाया जाए. इससे शहर सुंदरता प्रभावित होती है. इसके साथ ही उपायुक्त ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में तालाबों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने दिया जाए और पुराने कुंओं की पहचान की जाए ताकि उनका जीर्णोद्धार करवाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details