भिवानी: डाडम खनन क्षेत्र में हुए पहाड़ खिसकने के मामले में अब एक फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया गया (Fact Finding Team Bhiwani Dadam Accident) है. यह जांच कमेटी खनन क्षेत्र में हुए हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए गठित की गई है. उपायुक्त रिपुधमन सिंह द्वारा एडीसी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. इस कमेटी का नेतृत्व एडीसी राहुल नरवाल करेंगे.
उपायुक्त द्वारा गठित की गई कमेटी में एडीसी के अलावा तोशाम के एसडीएम मनीष कुमार फोगाट, एएसपी भिवानी, डीएफओ जितेंद्र अहलावत और माइनिंग ऑफिसर भूपेंद्र सिंह इसके सदस्य होंगे. कमेटी मामले की गहनता से जांच कर दो दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. इसके अलावा इसके अलावा हादसे में दर्ज की गई एफआईआर मामले की जांच के लिए भी एसआईटी का गठन किया गया है. इस एसआईटी के प्रमुख डीएसपी मनोज कुमार को बनाया गया है.
भिवानी के डाडम खनन क्षेत्र में हुए हादसे के मामले में बीते सोमवार को पुलिस ने पहली एफआईआर दर्ज की (fir in bhiwani landslide accident) थी. यह एफआईआर हादसे में जान गंवाने वाले एक मृतक तूफान सिंह के भाई मिथुन शर्मा की ओर से दर्ज कराई गई थी. ये बिहार का रहने वाला है. भिवानी पुलिस ने IPC 304 A के तहत गोवर्धन माइन्स के खिलाफ केस दर्ज किया था. हालांकि अब खबर आ रही है कि मिथुन शर्मा की ओर से यह एफआईआर वापस ले ली गई है.
गौरतलब है कि एक जनवरी 2022 को हुए पहाड़ खिसकने के मामले में (Dadam Mining Zone Accident in Bhiwani) अब तक पांच शव निकाले जा चुके हैं. जबकि दो घायलों का इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. एनडीआरएफ की टीम जो यहां पहाड़ के नीचे दबे वाहनों की जांच कर रही हैं वह पहाड़ के बड़े पत्थरों को छोटे विस्फोटक के माध्यम से तोड़ते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. एनडीआरएफ की टीम के अनुसार खोजी कुत्तों के माध्यम से पहाड़ के नीचे दबे होने की संभावनाओं की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार अब सिर्फ दो वाहन ही पत्थर की चट्टानों के नीचे दबे हुए है, लेकिन किसी व्यक्ति के दबे होने की संभावनाएं अब ना के बराबर रह गई है.
उधर, डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ माइन सेफ्टी (DGMS) गाजियाबाद की टीम ने हादसे की जांच के लिए सोमवार को पूरे खनन एरिया का निरीक्षण किया. टीम ने घटनास्थल के अलावा आसपास के एरिया में पहले हुए खनन के बारे में भी बारीकी से जांच की. टीम में खनन विभाग के डायरेक्टर और ऊपरी स्तर के अधिकारी शामिल हैं. टीम मंगलवार को फिर से पूरे एरिया का निरीक्षण करने पहुंची है.