भिवानी:हरियाणा सहित पूरे देश में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. भिवानी जिले में भी लगातार कोरोना के केसों में वृद्धि देखने को मिल रही है. जिसके बीच भिवानी जिला प्रशासन ने शहर की दो जगहों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसे लेकर जिलाधीश जयबीर सिंह आर्य ने आदेश जारी कर दिए हैं.
जयबीर सिंह आर्य ने इन क्षेत्रों में सभी सेवाओं और ऐतिहात बरतने को लेकर पुलिस, स्वास्थ्य, बिजली निगम और नगर परिषद अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है. माइक्रो कंटेनमेंट जोन में लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.
ये भी पढ़िए:बीजेपी विधायक जमकर उड़ा रहे कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां, कौन करेगा इनका चालान?
आदेश के मुताबिक अहीरों की गली दादरी गेट क्षेत्र में कोरोना महामारी संक्रमण के एकाएक अधिक केस सामने आए हैं. ऐसे में यहां पर इस गली में सज्जन के घर से रघबीर के घर तक माइक्रो कनटेंमेंट जोन बनाया गया है. इसी तरह गिरीराज कॉलोनी में महेंद्र जेई के घर से रविंद्र एडवोकेट के घर तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
ये भी पढ़िए:ना कोरोना का डर, न सख्ती का असर: शीतला माता मंदिर में नियमों का बना माखौल
इसके साथ ही आदेश के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पहचान करने के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है, जो इस जोन से संदिग्ध लोगों के सैंपल लेंगे. स्वास्थ्य विभाग की टीमों में आशा वर्कर्स, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शामिल किया गया है, जो डोर-डोर जाकर स्क्रीनिंग करने का काम करेंगी.