भिवानी:जिले के डाबर कॉलोनी पूर्ण खेड़ा क्षेत्र के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है. गांव में लोगों के पास पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है. गंदे पानी की निकासी के सीवर की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गांव के लोगों का कहना है कि कई बार अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की है. समस्या के समाधान के नाम पर केवल सर्वे का कार्य कराया गया, लेकिन पेयजल और सीवर के लिए बजट पास नहीं किया. अधिकारियों ने सीवर के लिए पाइप तक नहीं डलवाए. लोगों ने बताया कि प्रशासन से हमें केवल आश्वासन ही मिला.