हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: पीने के पानी के लिए मोहताज हुए डाबर कॉलोनी के लोग, किया प्रदर्शन - भिवानी पूर्ण खेड़ा पेयजल समस्या

भिवानी के डाबर कॉलोनी पूर्ण खेड़ा क्षेत्र के निवासी 21वीं सदी में भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. लोगों का कहना है कि हम विधायक और अधिकारियों से भी समस्याओं को लेकर मिल चुके हैं, लेकिन हमारी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.

bhiwani village water problem
Bhiwani Dabar Colony

By

Published : Jun 4, 2021, 2:51 PM IST

भिवानी:जिले के डाबर कॉलोनी पूर्ण खेड़ा क्षेत्र के लोगों ने मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की है. गांव में लोगों के पास पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है. गंदे पानी की निकासी के सीवर की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गांव के लोगों का कहना है कि कई बार अपनी समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मुलाकात की है. समस्या के समाधान के नाम पर केवल सर्वे का कार्य कराया गया, लेकिन पेयजल और सीवर के लिए बजट पास नहीं किया. अधिकारियों ने सीवर के लिए पाइप तक नहीं डलवाए. लोगों ने बताया कि प्रशासन से हमें केवल आश्वासन ही मिला.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन की मार ने लोहारों का जीना किया मुहाल, दो वक्त की रोजी-रोटी का संकट और रोजगार भी हुआ चौपट

जिला प्रशासन और संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग करते हुए लोगों ने कहा कि अगर जल्द से जल्द हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम जलघर का घेराव करेंगे. लोगों ने कहा कि अगर हमें जरूरत पड़ी तो हम प्रदर्शन के तौर पर शहर के पानी को भी बंद कर सकते हैं. लोगों ने कहा कि प्रशासन गांव में जल्द से जल्द रोड को पक्का कराए और गांव में पेयजल की व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें:जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली पर केस दर्ज करने के लिए किसानों ने दिया 4 दिन का अल्टीमेटम, उसके बाद...

ABOUT THE AUTHOR

...view details