भिवानी:हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार थम चुका है. हर पार्टियों ने अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए जमकर ताबतोड़ रैली की. कल सोमवार यानी 21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. कोई भी चुनाव तभी सफल माना जाता है, जब मतदान में जनता की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो.
चलाया गया मतदान जागरुकता अभियान
चुनाव आयोग के सामने वोट प्रतिशत को और मतदान जागरुकता लेकर बड़ी चुनौती है. इसके लिए चुनाव आयोग ने कड़ी मेहनत भी की है. इस विधानसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए भिवानी जिला प्रशासन ने कड़ी मशक्कत शुरू कर दी है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम चलाया गया.
जिला प्रशासन ने की मतदान की अपील
लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया और जिला प्रशासन ने इससे आगे एक ओर कदम बढ़ाते हुए स्कूली वैन द्वारा भी लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का कदम उठाया. इसी के तहत उपायुक्त भिवानी सुजान सिंह के मार्गदर्शन में पांच स्कूली वैन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. उपायुक्त ने शनिवार को भिवानी के हांसी गेट से इन स्कूली वैन को हरी झंडी दिखाकर प्रचार के लिए रवाना किया था.