हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पुलिस थाने के बाहर व्यक्ति ने की खुदकुशी की कोशिश, परिजनों ने लगाया पुलिस पर मदद नहीं करने का आरोप - Bhiwani latest news

भिवानी के लोहारू पुलिस थाने के बाहर 50 वर्षीय व्यक्ति ने (Loharu police station ) खुदकुशी की कोशिश की. घटना के समय उसकी पत्नी और बच्चे भी मौजूद थे. अचानक हुई घटना से वह घबरा गए और चिल्लाने लगे. आरोप है कि इस दौरान थाने के किसी पुलिसकर्मी ने उनकी मदद नहीं की.

Bhiwani Loharu police station outside man sets fire
पुलिस थाने के बाहर व्यक्ति ने की खुदकुशी की कोशिश

By

Published : Jan 13, 2023, 7:45 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 9:33 PM IST

भिवानी: जिले के लोहारू थाने के सामने (Loharu police station in Bhiwani) 50 वर्षीय व्यक्ति ने खुदकुशी की कोशिश की. जिसमें वह गंभीर रूप से झुलस गया. आरोप है कि करीब आधे घंटे तक पीड़ित व्यक्ति और उसका परिवार मदद के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन पुलिस थाने से कोई पुलिसकर्मी इनकी मदद करने को बाहर नहीं आया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और गंभीर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां व्यक्ति का इलाज चल रहा है.

लोहारू थाना प्रभारी विद्यानंद ने बताया कि गांव बड़दु धीरजा निवासी रेखा ने पुलिस को अपने पति के चचेरे भाई की पत्नी के खिलाफ जमीन मामले को लेकर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करवाई थी. इस पर पुलिस ने गांव में जाकर जांच की थी और गुरुवार को दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने बुलाया था. पुलिस ग्रामीणों के साथ इस संबंध में बात कर रही थी. इसी दौरान रेखा का पति अपने बच्चों व पत्नी के साथ पुलिस थाने से बाहर चला गया, जहां उसने खुदकुशी की कोशिश की.

पढ़ें:फतेहाबाद में गोवंश के अवशेषों से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, चालक मौके से फरार

थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहनता (Bhiwani crime news) से जांच की जा रही है. घायल सुरेंद्र सिंह को भिवानी रेफर किया गया है. उसके बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. कस्बा लोहारू सीएचसी के एसएमओ डॉ. गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद भिवानी सामान्य अस्पताल के लिए रेफर किया गया है. उसकी हालत ठीक है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस संबंध में जल्द ही सुरेंद्र के बयान भी दर्ज करेगी.

पढ़ें:Cyber Fraud in bhiwani: ऑनलाइन फ्रॉड का नया तरीका, एपीएस फ्रॉड कर ठगों ने खाते से उड़ाए 1 लाख से अधिक रुपये

Last Updated : Jan 13, 2023, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details