हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Bhiwani Crime News: बिजली चोरी पकड़ने गये कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस के साथ भी हुई नोंक-झोंक - Bhiwani electricity worker hostage

भिवानी में बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर बिजली निगम की टीम चेकिंग करने के लिए पहुंची. जिसके बाद बामला गांव में ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों को बंधक बना लिया. इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

bhiwani Bamla Village
भिवानी में बिजली कर्मचारियों को बनाया बंधक

By

Published : Jul 18, 2023, 9:11 PM IST

Updated : Jul 18, 2023, 9:54 PM IST

बिजली चोरी पकड़ने गये कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, पुलिस के साथ भी हुई नोंक-झोंक

भिवानी: बामला गांव भिवानी में 6 जुलाई को बिजली चोरी की शिकायत मिलने पर गांव गए बिजली निगम के कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. बंधक बनाकर उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया. इतना ही नहीं गांव वालों न कर्मचारियों को चोरों की तरह जमीन पर बैठाए रखा. पुलिस के सामने ही बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच भी किया गया. बंधक बनाए गए कर्मचारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें:भिवानी बिजली निगम कार्यालय में सीएम फ्लाइंग और CID टीम की रेड, 7 कर्मचारी मिले ड्यूटी से नदारद

वीडियो में देखा जा सकता है कि ग्रामीण बिजली अधिकारियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं. इस दौरान बिजली कर्मचारियों से उनके फोन भी छीन लिए गए. फिलहाल पुलिस ने कुछ लोगों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. ये मामला 6 जुलाई का बताया जा रहा है. जब निगम के कर्मचारी जेई के साथ बामला गांव में पहुंचे थे. उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में बिजली चोरी की जा रही है.

बिजली कर्मचारी जब गांव में चेकिंग करने के लिए पहुंचे तो कुछ ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया. ग्रामीणों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया. इस दौरान कुछ महिलाएं भी वहां पर मौजूद थी. जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके बावजूद ग्रामीणों की दादागीरी कम नहीं हुई. पुलिस के सामने भी कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते रहे. इतना ही नहीं वीडियो में कुछ ग्रामीण तो पुलिस के साथ भी तू-तू मैं-मैं करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

दो हफ्ते बाद भी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी न किए जाने के चलते मंगलवार को निगम कर्मचारी, कार्यालय के अधीक्षक अभियंता रणबीर सिंह के पास पहुंचे. यूनियन नेता अशोक कुमार व सूरजमल ने मांग की है कि कर्मचारियों को इंसाफ चाहिए. बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार करे और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर बुधवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई, तो वो लोग आंदोलन करेंगे. एसपी ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में जो भी लोग जिम्मेदार होंगे उन पर कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें:हरियाणाः एसी पुराना हो गया है, बिजली बिल बढ़ाता है तो सरकार दे रही है नये एसी पर भारी छूट, ऐसे मिलेगा फायदा

Last Updated : Jul 18, 2023, 9:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details