हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 14 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की - bhiwani coronavirus

भिवानी स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को विद्यानगर और उसके आस पास के क्षेत्र में 14 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की. विभाग ने 72 व्यक्तियों के सैंपल भी कोरोना जांच के लिए भेजे.

hr_bhi_04_corona_jaanch_vis_10003
hr_bhi_04_corona_jaanch_vis_10003

By

Published : May 18, 2020, 6:28 PM IST

भिवानी:स्वास्थ्य विभाग की टीम विद्या नगर क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा विद्या नगर के 3065 घरों में 14 हजार 310 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई है.

सोमवार को भिवानी से 72 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए, जिसमें 47 सैंपल जांच के लिए रोहतक भिजवाए गए. 25 सैंपल रेपिड किट द्वारा लिए गए, जो नेगेटिव पाए गए.

सिविल सर्जन डॉ. जितेन्द्र कादयान ने बताया कि विद्या नगर व उसके आस-पास का विकास नगर, कीर्ति नगर और नई बस्ती को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. यहां पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के लिए 23 टीमों का गठन किया गया है.

उन्होंने बताया कि ये टीमें डोर-टू डोर जाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रही हैं. अभी तक 553 ऐसे व्यक्ति हैं, जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है. भेजे गए सैंपल में से 92 सैंपल की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. वहीं आइसोलेशन वार्ड में 10 व्यक्तियों को रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details