हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी में मिले कोरोना के 10 नए मामले, 40 हुए डिस्चार्ज - bhiwani corona positive case

सोमवार को भिवानी जिले में कोरोना के 10 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई. वहीं 40 कोरोना मरीज ठीक भी हुए. जिले में 358 एक्टिव केस हैं.

coronavirus
coronavirus

By

Published : Sep 7, 2020, 3:49 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना वायरस के मामले फिरसे बढ़ने लगे हैं. वहीं राहत की बात ये है कि कोरोना मरीज भी तेज गति से ठीक हो रहे हैं. सोमवार को जिले में कोरोना के 10 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई. वहीं 40 कोरोना मरीज ठीक भी हुए.

कहां-कहां से मिले कोरोना संक्रमित?

एक नया बाजार से, एक खरक से, दो कृष्णा कॉलोनी से, एक दिनोद गेट चौकी से, एक दादरी गेट हाउसिगं बोर्ड से, एक शांति नगर से, एक आर्दश इंस्टीट्यूट लोहारू रोड भिवानी से, एक गढ़ी मोहल्ला से और एक भोजावाली गली से है.

भिवानी में 358 एक्टिव केस

भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादियान ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना के 1736 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि कुल मामलों में से 1363 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जिले में अब कोरोना के 358 एक्टिव केस हैं. वहीं सोमवार को भिवानी में 850 सैंपल लिए गए.

ये भी पढे़ं-लॉकडाउन से पहले तक थे प्लांट हेड, अब गली-गली जाकर बेच रहे सब्जी

ABOUT THE AUTHOR

...view details