भिवानी: सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि सोमवार को जिले में कोरोना के 15 मरीज ठीक हुए. वहीं 30 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए. अब भिवानी जिले में कोरोना के 196 एक्टिव केस हैं.
यहां से मिले कोरोना पॉजिटिव केस
उन्होंने बताया कि तीन मामले गांव कालुवास से, चार बहल से, चार सेक्टर-21 से, एक जगत कॉलोनी से, एक ओल्ड हाउसिंग बोर्ड से, एक रुद्रा कॉलोनी से, एक तोशाम से, एक पुलिस लाइन से मिला है.
इसी प्रकार, एक कोरोना पॉजिटिव केस बाड़ी महोल्ला से, एक नया बाजार से, एक शास्त्री मार्ग विद्या नगर से, एक बाबरवास से, एक खानक तोशाम से, एक अमर नगर टिब्बा बस्ती से, एक जमालपुर से, एक लोहड़ बाजार से है. बाकी सभी रेपिड किट से आए हैं.
भिवानी में 196 एक्टिव केस
अब तक भिवानी जिले में कुल 1157 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. जिसमें से 952 ठीक हो चुके हैं. अब भिवानी जिले में कोरोना के 196 एक्टिव केस हैं. सोमवार को भिवानी से एक हजार सैंपल लिए गए.
ये भी पढ़ें-सख्त नियमों के साथ होगी मानसून सत्र में विधायकों की सिटिंग, सभी की होगी कोरोना जांच