भिवानी:मंगलवार को भिवानी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 11 मरीज ठीक हुए, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. राहत की बात ये भी रही कि मंगलवार को भिवानी जिले में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया.
भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादियान ने बताया कि भिवानी जिले में कोरोना वायरस के कुल 870 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि 870 में से 789 कोरोना मरीज बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं. वहीं जिले में अभी कोरोना के 73 एक्टिव केस हैं.
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादियान ने बताया कि मंगलवार को भिवानी जिले में कोरोना वायरस के 500 सैंपल लिए गए. सीएमओ ने कहा कि जिलवासियों को अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मुंह पर मास्क जरूर लगाएं और बार-बार अपने हाथों को धोते रहें.