भिवानी: मंगलवार को भिवानी जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित 10 मरीज ठीक हुए, जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं राहत की बात ये है कि मंगलवार को भिवानी जिले में कोरोना वायरस का सिर्फ एक केस मिला है.
भिवानी के सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि भिवानी जिले में कुल 768 कोरोना पॉजिटिव के आ चुके हैं, जिसमें से 721 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं. अब भिवानी जिले में कोरोना वायरस के 42 एक्टिव केस हैं.
सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को जिले से 400 सैम्पल लिए गए हैं. सीएमओ ने बताया कि मंगलवार को आया कोरोना पॉजिटीव मामला सरस्वती मार्ग विद्या नगर से 41 वर्षीय महिला चिकित्सक है, जो कि सामान्य अस्पताल भिवानी में प्रसूति रोग विशेषज्ञ के पद पर कार्यरत है. इनकी अन्य कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. ये सामान्य अस्पताल भिवानी में पब्लिक ट्रांसमिशन के तहत पॉजिटिव हुई हैं.