भिवानी: भिवानी वासियों के लिए राहत की खबर है. सोमवार तक भेजी गई सभी लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 25 संदिग्ध लोगों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजे हैं. यहां ये बता दें कि भिवानी जिले में अभी तक कुल तीन कोरोना केस आ चुके हैं. इनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है.
बता दें कि अभी सामान्य अस्पताल में 4 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, बाकी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 639 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे जा चुके हैं. सीएमओ ने बताया कि अभी तक 357 ऐसे लोग हैं, जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है.
ये भी जानें-कुरुक्षेत्र: लॉकडाउन से मंदिरों पर लटका ताला, पुजारियों की आर्थिक हालत बिगड़ी