हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: 25 संदिग्धों के सैंपल भेजे गए पीजीआई रोहतक

भिवानी में सोमवार तक भेजी गई सभी लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 25 संदिग्ध लोगों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजे हैं.

bhiwani corona virus update
bhiwani corona virus update

By

Published : Apr 28, 2020, 6:18 PM IST

भिवानी: भिवानी वासियों के लिए राहत की खबर है. सोमवार तक भेजी गई सभी लोगों की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 25 संदिग्ध लोगों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए पीजीआई रोहतक भेजे हैं. यहां ये बता दें कि भिवानी जिले में अभी तक कुल तीन कोरोना केस आ चुके हैं. इनमें से एक मरीज ठीक हो चुका है.

बता दें कि अभी सामान्य अस्पताल में 4 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है, बाकी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 639 व्यक्तियों के सैम्पल भेजे जा चुके हैं. सीएमओ ने बताया कि अभी तक 357 ऐसे लोग हैं, जिनका 28 दिन का निगरानी समय पूरा हो चुका है.

ये भी जानें-कुरुक्षेत्र: लॉकडाउन से मंदिरों पर लटका ताला, पुजारियों की आर्थिक हालत बिगड़ी

सिविल सर्जन ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से अपील की है कि वो कोरोना सक्रंमण के बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

हरियाणा में कुल कोरोना संक्रमित 304

प्रदेश में कुल संक्रमित का आंकड़ा 304 पहुंच गया. सबसे ज्यादा 57 मरीज नूंह के हैं. गुरुग्राम में 51, फरीदाबाद में 46, पलवल में 34, पंचकूला में 18, सोनीपत में 22, अंबाला में 14, पानीपत में 12, करनाल में 6, रोहतक, सिरसा, झज्जर और हिसार में 4-4, यमुनानगर और भिवानी में 3-3, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र में 2-2 और चरखी दादरी और फतेहाबाद में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिला.

इसके अलावा हरियाणा ने अपनी सूची में 14 इटली के नागरिकों को जोड़ा है. इटली के नागरिकों समेत कुल संक्रमित का आंकड़ा 304 हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details