भिवानी: कोरोना को लेकर भिवानीवासियों के राहत भरी खबर आई है. भिवानी में कोरोना के नए मामले तो आ रहे हैं, लेकिन उससे ज्यादा मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को भी भिवानी में कोरोना के रिकॉर्ड 59 मरीज ठीक हुए हैं. सभी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. इसकी पुष्टी डॉ. जितेंद्र कादयान ने की है.
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि शनिवार को जिला में कोरोना के 59 मरीज ठीक हुए, जो कि काफी राहतभरी खबर है. इसके बाद भिवानी के रिकवरी रेट में भी बहुत सुधार हुआ है. लेकिन कोरोना के 40 नए मामले भी सामने आए. जिनमें से एक सांगा गांव से, एक हालुवास गेट से, चार नया बाजार से, दो पतराम गेट से, एक बाग कोठी से, एक विकास नगर से, एक गांव देवसर से और एक केस हाउसिगं बोर्ड से सामने आए हैं.