भिवानी: देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे में कोरोना ने फिर से 1000 से अधिक लोगों की जान ले ली है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी गुरुवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1 लाख 72 हजार 433 नए मामले सामने आए हैं. हरियाणा में भी कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बात भिवानी की करें तो यहां गुरुवार को कोरोना के 117 नए केस सामने आए हैं. वहीं एक दिन में रिकॉर्ड 403 मरीजों ने कोरोना को मात दी है.
सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जिले में (Bhiwani Corona Update) अब तक कोरोना के 25634 केस मिल चुके हैं. उनमें से 24244 मरीज ठीक हो चुके हैं और 660 मरीजों की मौत हो चुकी है, कोरोना मरीजों के 730 एक्टिव केस हैं. वही गुरुवार को भिवानी में 1500 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना के एक्टिव मरीजों में 694 मरीज होम आइसोलेट रहकर अपना उपचार करा रहे हैं. इसके अलावा 14 मरीज शहर के ईएसआई अस्पताल, हिसार में 3 मरीज, 6 मरीज शहर के 2 निजी अस्पतालों, 1 मरीज जयपुर, 4 मरीज रोहतक और 8 मरीज शहर के सिविल अस्पताल में उपचाराधीन है.