भिवानी:हरियाणा के भिवानी में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Bhiwani) अब रोजाना रफ्तार पकड़ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रविवार को जिले में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के 19 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लेकिन खास बात यह है कि उनमें से 17 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं.
वहीं रविवार को जिले में कोरोना के 172 नए केस (Bhiwani Covid-19 Positive Case) सामने आए हैं और 58 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिसके बाद भी उन्हें अगले सात दिनों के लिए होम आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं. इसलिए रविवार को जिले में कोरोना के 1123 एक्टिव केस हो गए हैं. जिले में कोरोना के 558 एक्टिव केस भिवानी शहर से तो 565 ग्रामीण क्षेत्र से हैं. वहीं रविवार को जिले के 750 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं.
जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बारे में सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के 24,194 केस मिल चुके हैं. उनमें से 22,415 मरीज ठीक हो चुके हैं और 656 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसलिए अब जिले में कोरोना के 1,123 एक्टिव केस हो गए हैं. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों में 1098 मरीज होम आइसोलेट रहकर अपना उपचार करवा रहे हैं.
ये पढ़ें-हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का ट्वीटर अकाउंट हैक, हैकर्स ने लिखा @ILoveAlbaik
सिविल सर्जन ने बताया कि पिछले दिनों विभाग की ओर से विदेश से आए सभी लोगों के अलावा कलस्टर वाइज 2-2 सैंपल लेकर कुल 19 सैंपल दिल्ली में जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे थे. उन सबकी रिपोर्ट ओमीक्रॉन पॉजिटिव आई है, लेकिन उनमें से 17 मरीज रिकवर भी हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि वे खुद कोरोना की बूस्टर डोज ले चुके हैं. इसके बावजूद शनिवार को उनकी भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.