भिवानी: भिवानी के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने (bhiwani CMO inspection) शुक्रवार को भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल (Ch. Bansilal Civil Hospital) का दौरा किया. इस दौरान उन्हें अस्पताल में कई खामियां भी मिले, जिन्हें सीएमओ ने दूर करने के निर्देश दिए. इस दौरान सीएमओ ने ऑक्सीजन सिलेंडर का निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि फ्लो मीटर नहीं लगे थे, जबकि उनकी काफी आवश्यकता थी. सीएमओ ने तुरंत कंपनी को पत्र लिखवाया और कहा कि फ्लो मीटर लगाए जाएं, नहीं तो कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को पत्र लिखा जाएगा.
सीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने इस दौरान पाया कि हॉस्पिटल में सफाई व्यवस्था भी अच्छी नहीं है. उन्होंने तुरंत सफाई कर्मियों को निर्देश दिए कि वे अपनी-अपनी ड्यूटी के दौरान सफाई करवाते रहें. सीएमओ ने कहा कि सफाई के साथ-साथ स्ट्रैचर हॉस्पिटल की एमरजेंसी में हमेशा कोई रहे, क्योंकि कई बार मरीजों को स्ट्रेचर न मिलने का कारण समस्या आती है.