भिवानी:भिवानी को छोटी काशी कहा जाता है. भिवानी में हर साल हजारों की संख्या में दूसरे जगहों से भी लोग आते हैं, लेकिन भिवानी शहर के रेलवे स्टेशन को जाने वाला रास्ता इतना टूटा हुआ है कि यात्रियों की ट्रेन सिटी स्टेशन पहुंचते-पहुंचते छूट जाती है.
भिवानी के सिटी रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले लगभग डेढ़ किलोमीटर के रास्ते पर आपको जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे देखने को मिल जाएंगे. भिवानी शहर के लोग इस समस्या को लेकर काफी परेशानी झेल रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठा रहा है. जिसके चलते लोगों को हर दिन इस समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है.