हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी: सीआईडी हेड कांस्टेबल ने दिया ईमानदारी का परिचय - सीआईडी हेड कांस्टेबल ईमानदारी परिचय

भिवानी के नेहरू पार्क में दो दिन पहले एक युवक के खोए पर्स को लौटाकर सीआईडी हेड कांस्टेबल बजरंग यादव ने ईमानदारी का परिचय दिया है. शनिवार की शाम को एक युवक पार्क में अपना पर्स भूल गया था, जिसके बाद पार्क में घूमने आए बजरंगी यादव को ये पर्स मिला था. उन्होंने युवक को फोन कर उसका पर्स लौटा दिया.

bhiwani cid head constable gives honesty example to people
भिवानी: सीआईडी हेड कांस्टेबल ने दिया ईमानदारी का परिचय

By

Published : Oct 5, 2020, 6:29 PM IST

भिवानी: शहर के नेहरू पार्क में दो दिन पहले एक युवक के खोए पर्स को लौटाकर सीआईडी हेड कांस्टेबल बजरंग यादव ने ईमानदारी का परिचय दिया है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को एक युवक पार्क में अपना पर्स भूल गया था, जिसके बाद पार्क में घूमने आए बजरंगी यादव को ये पर्स मिला था.

बवानीखेड़ा निवासी राकेश शर्मा ने बताया कि वो किसी काम से भिवानी डाकघर में आया हुआ था और कुछ दस्तावेज ना होने के चलते अधूरे वो पार्क में जाकर बैठ गया था. इस दौरान वो अपना पर्स वहीं पार्क में ही भूल गए थे. उनके पर्स में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ जरूरी कागजात थे, पर्स मालिक राकेश ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि उसका पर्स किसी अन्य व्यक्ति के हाथ नहीं लग कर बजरंग यादव जैसे ईमानदार व्यक्ति के हाथ लगा और संपर्क साध कर मुझे लौटाया गया.

भिवानी: सीआईडी हेड कांस्टेबल ने दिया ईमानदारी का परिचय

वहीं सीआईडी हेड कांस्टेबल बजरंग यादव ने बताया कि वो हर रोज पार्क में घूमने के लिए जाते है. वो शनिवार को जब मैं पार्क में गए तो उन्हें एक पर्स पड़ा हुआ मिला, जिसमें कुछ रुपए और जरूरी कागजात थे. बजरंग यादव ने बताया कि उन्होंने आसपास लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी ने पर्स के गुम होने की बात नहीं कि. कुछ देर बाद पर्स मालिक से संपर्क हो पाया और सोमवार सुबह पर्स मालिक राकेश को बुलाकर उन्हें पर्स लौटा दिया गया.

ये भी पढ़िए: पंचकूला: मंदिर का प्रसाद बेचने वालों पर कोरोना की मार, बेरोजगारी का बढ़ा संकट

ABOUT THE AUTHOR

...view details