भिवानी: शहर के नेहरू पार्क में दो दिन पहले एक युवक के खोए पर्स को लौटाकर सीआईडी हेड कांस्टेबल बजरंग यादव ने ईमानदारी का परिचय दिया है. बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को एक युवक पार्क में अपना पर्स भूल गया था, जिसके बाद पार्क में घूमने आए बजरंगी यादव को ये पर्स मिला था.
बवानीखेड़ा निवासी राकेश शर्मा ने बताया कि वो किसी काम से भिवानी डाकघर में आया हुआ था और कुछ दस्तावेज ना होने के चलते अधूरे वो पार्क में जाकर बैठ गया था. इस दौरान वो अपना पर्स वहीं पार्क में ही भूल गए थे. उनके पर्स में आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ जरूरी कागजात थे, पर्स मालिक राकेश ने कहा कि ये मेरा सौभाग्य है कि उसका पर्स किसी अन्य व्यक्ति के हाथ नहीं लग कर बजरंग यादव जैसे ईमानदार व्यक्ति के हाथ लगा और संपर्क साध कर मुझे लौटाया गया.