हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना संकट के दौरान भी बंसीलाल अस्पताल में 42 हजार रोगियों को मिला स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ - bhiwani chaudhary bansilal civil hospital

भिवानी का चौधरी बंसीलाल अस्पताल में जून महीने के दौरान करीब 42 मरीजों को लाभ दिया गया है. उपायुक्त ने बताया कि इस सिविल अस्पताल में कुल 28 डाक्टरों की टीम है, जो लोगों की सेवा कर रही है.

bhiwani chaudhary bansilal civil hospital service during corona crisis
bhiwani chaudhary bansilal civil hospital service during corona crisis

By

Published : Jul 9, 2020, 3:51 PM IST

भिवानी: कोरोना महामारी की संकट के दौर में भी भिवानी के चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. अस्पताल में जून महीने के दौरान 42 हजार 628 रोगियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया. इसकी जानकारी जिला उपायुक्त अजय कुमार ने दी.

उन्होंने बताया कि अस्पताल में जून महीने के दौरान कुल 42 हजार 628 रोगियों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें ओपीडी 13 हजार 363 और एक हजार 320 आईपीडी शामिल है. इसी प्रकार नई और पुरानी 23 हजार 310 ओपीडी और चार हजार 635 नई व पुरानी आईपीडी चिकित्सा सेवाएं दी गई.

जिला उपायुक्त ने बताया कि सामान्य अस्पताल में 28 चिकित्सकों की टीम कार्यरत है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 651 मरीजों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान की गई. उपचार के दौरान 115 जरूरतमंदों को एनेस्थीसिया दिया गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 115 मरीजों के विभिन्न प्रकार के ऑप्रेशन किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि जून महीने के दौरान अस्पताल में 107 डिलीवरी हुई हैं. 765 मरीजों की ईसीजी, 2,877 के एक्सरे और 1,510 मरीजों के अल्ट्रासाउंड किए गए हैं. उपायुक्त अजय कुमार ने बताया कि चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में 27 हजार 585 मरीजों की विभिन्न प्रकार की जांच की गई.

ये भी पढ़ें-पलवल पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद

कोरोना संकट के इस समय भी चौधरी बंसीलाल अस्पताल प्रशासन का लगातार सेवाएं जारी रखना अपने आप में एक चुनौती से कम नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता और सजगता ने सिविल अस्पताल में किसी भी मरीजों की परेशानी का सामना नहीं करने दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details