भिवानी: कोरोना महामारी की संकट के दौर में भी भिवानी के चौ. बंसीलाल राजकीय सामान्य अस्पताल में आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. अस्पताल में जून महीने के दौरान 42 हजार 628 रोगियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया गया. इसकी जानकारी जिला उपायुक्त अजय कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि अस्पताल में जून महीने के दौरान कुल 42 हजार 628 रोगियों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया, जिनमें ओपीडी 13 हजार 363 और एक हजार 320 आईपीडी शामिल है. इसी प्रकार नई और पुरानी 23 हजार 310 ओपीडी और चार हजार 635 नई व पुरानी आईपीडी चिकित्सा सेवाएं दी गई.
जिला उपायुक्त ने बताया कि सामान्य अस्पताल में 28 चिकित्सकों की टीम कार्यरत है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 651 मरीजों को आपातकालीन सेवाएं प्रदान की गई. उपचार के दौरान 115 जरूरतमंदों को एनेस्थीसिया दिया गया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में 115 मरीजों के विभिन्न प्रकार के ऑप्रेशन किए गए हैं.