भिवानी:हरियाणा के जिला भिवानी में सुंदर ब्रांच नहर में पानी की कमी को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान 42 गांवों के किसानों ने किसान संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन किया. किसानों का कहना है कि नहर में पर्याप्त पानी नहीं छोड़ा जा रहा है. जिसके चलते उनकी फसल बर्बाद हो रही है. सुंदर ब्रांच नहर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले प्रदर्शन के बाद डीसी को मुख्यमंत्री के नाम मांगपत्र सौंपा गया.
सरकार को अल्टीमेटम: किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि ये प्रदर्शन केवल चेतावनी मात्र था. यदि शनिवार शाम तक नहर में पानी नहीं आया तो वे बड़ा आंदोलन करने का फैसला लेने पर मजबूर होंगे. किसानों की समस्या सुनने के बाद डीसी ने आश्वासन दिया कि वे इस बारे में संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे.
किसानों का फूटा गुस्सा: इस दौरान अखिल भारतीय किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार विकसित संकल्प भारत संकल्प यात्रा चलाकर साल 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने की बात कहती है और दूसरी तरफ किसान पानी के लिए भी तरस रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले किसानों को पानी तो दे दो, भारत तो विकसित अपने आप ही हो जाएगा. कुछ साल पहले हफ्ते में दो बार पानी मिलता था. लेकिन अब एक बार भी किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा है. किसानों की बहुत बड़ी समस्या है. जिससे किसान आंदोलन करने को मजबूर हो रहे हैं.