भिवानी:पिछले काफी लंबे समय से खस्ताहाल स्थिति को झेल रहे भिवानी बस स्टैंड के दिन बदलने वाले हैं, क्योंकि प्रदेश सरकार द्वारा भिवानी के बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ रुपये की ग्रांट जारी की गई है. जिससे अब जल्द ही भिवानी के बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा.
एक करोड़ रुपये से सुधरेगी भिवानी बस स्टैंड की हालत, ग्रांट जारी ये भी पढ़ें-भिवानी: खराब सीवरेज व्यवस्था की वजह से लोग परेशान, विरोध प्रदर्शन की चेतावनी
बता दें, जारी की गई ग्रांट से बस स्टैंड के नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण सहित अन्य कमियों को दूर किया जाएगा. इस बारे में हरियाणा रोडवेज भिवानी के टीएम भरत सिंह परमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा भिवानी बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है.
ये भी पढे़ं-भिवानी: चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल में मनाया गया विश्व श्रवण दिवस
उन्होंने बताया कि अब जल्द भिवानी के बस स्टैंड पर कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस राशि से बस स्टैंड के नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण सहित अन्य कमियों को दूर किया जाएगा. उन्होंने बताया कि भिवानी के अंडर में लोहारू, सिवानी, तोशाम व बवानीखेड़ा का बस स्टैंड भी आता है.