हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप: भिवानी के मुक्केबाजों ने जीता गोल्ड मेडल, घर लौटने पर जोरदार स्वागत

चेन्नई में आयोजित 5वीं यूथ मैन एवं वूमैन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (national boxing championship in chennai) में भिवानी के बॉक्सर ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. गांव लौटने पर मुक्केबाजों का ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया.

national boxing championship in chennai
national boxing championship in chennai

By

Published : Jul 18, 2022, 6:56 PM IST

भिवानी: मिनी क्यूबा के नाम से मशहूर भिवानी के बॉक्सर समय-समय पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए ना केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक भिवानी का नाम रोशन करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर से भिवानी के दो मुक्केबाज प्रीति व मोहित ने राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक (bhiwani boxers won gold medal) जीतकर भिवानी वासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है.

स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाजों का सोमवार को भिवानी पहुंचने पर फूल-मालाएं पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए कोच सुखबीर सांगवान ने बताया कि बीते पांच से 11 जुलाई तक चेन्नई (तमिलनाडु) में 5वीं यूथ मैन एवं वूमैन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप (youth man and women national boxing championship) का आयोजन किया गया था. चैंपियनशिप में भिवानी के स्व. नायक पवन कुमार बॉक्सिंग क्लब के मुक्केबाज प्रीति मलिक ने 63.5 किलोग्राम भार वर्ग में तथा मोहित ने 86 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जिनका भिवानी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया.

उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में प्रीत मलिक ने फाइनल मुकाबले में यूथ एशियन चैंपियनशिप के गोल्ड मैडलिस्ट को हराकर स्वर्ण पदक तथा मोहित ने राजस्थान के बॉक्सर को हराकर स्वर्ण पदक हासिल कर भिवानी जिला का नाम देश भर में चमकाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भिवानी बॉक्सिंग के क्षेत्र में आज ना केवल प्रदेश, बल्कि पूरे देश में नंबर एक स्थान पर माना जाता है. विश्व में चाहे कही भी मुक्केबाजी की प्रतियोगिता हो, वहां भिवानी का मुक्केबाज जरूर अपनी प्रतिभा दिखाता है, जो कि ना सिर्फ भिवानीवासियों के लिए, बल्कि देश के लिए गौरव की बात है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details