भिवानी: मिनी क्यूबा के नाम से प्रसिद्ध भिवानी के मुक्केबाज समय-समय पर अपने मुक्के के दम से देश का गौरव विश्व भर में बढ़ाते रहे हैं. भिवानी के मुक्केबाजों की सूची लंबी है, जिन्होंने देश और विदेश में भारत देश का नाम ऊंचा किया है. इसी क्रम में अगला नाम भिवानी के लाल नक्श बेनीवाल का है.
कुबैत में मुक्के का दम दिखाएगा भिवानी का नक्श - Junior National
भिवानी के नक्श बेनीवाल का चयन कुवैत में आयोजित होने वाली स्कूल एसोसिएशन बॅाक्सिंग चैम्पियनशिप के 67 किलोग्राम भार वर्ग में हुआ है. नक्श पहले भी सब जूनियर नेशनल में स्वर्ण पदक जीत चुका है.
भिवानी के नक्श स्कूल एसोसिएशन बॅाक्सिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने जाएगें कुवैत
नक्श कुवैत में आयोजित होने वाली स्कूल एसोसिएशन बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 67 किलोग्राम भार वर्ग में मुक्के का दम दिखाएगा. नक्श का मैच 9 अगस्त को है.
नक्श भिवानी के अजीत बॉक्सिंग क्लब का मुक्केबाज है. इस मौके पर कोच फ्रुटी ने बताया कि नक्श बेनीवाल पहले भी सब जूनियर नेशनल में स्वर्ण पदक जीता था और इस बार भी स्वर्ण पदक प्राप्त करें, हम लोगों की ऐसी ही कामना है.