भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले की बेटियां खेल और शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बनाती जा रही हैं. यहां की बेटियां एक तरफ जहां शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाईयां छू रही हैं तो वहीं खेल के मामले में भी अपनी अलग पहचान बना रही है. इसी क्रम में भिवानी की दो मुक्केबाज बेटियों ने आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड और ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया (All India Inter University Boxing Championship Punjab) है.
बता दें कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब (Lovely Professional University Punjab) में 18 से 24 दिसंबर तक आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मित्ताथल गांव की बेटियों ने हिस्सा लिया. इनमें से एक ने गोल्ड और तो दूसरे ने ब्रांज मेडल जीत कर गांव और जिले का नाम प्रदेशभर में रोशन किया है. विजेता खिलाडिय़ों का गांव में पहुंचने पर गांव वालोें और खेल प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया.
बाबा खुबीनाथ बॉक्सिंग क्लब के कोच अनील टेकराम ने बताया कि इस चैंपियनशिप में महिला मुक्केबाज अमृत ने 66 केजी वेट कैटेगरी में गोल्ड व इंटनेशनल महिला मुक्केबाज दीपिका ने 81 केजी से अधिक वेट कैटेगरी में ब्रांज मेडल पर कब्जा किया है. उन्होंने बताया कि महिला मुक्केबाज अमृत और इंटनेशनल महिला मुक्केबाज दीपिका ने इससे पहले भी स्टेट और नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में मेडल जीते हैं.