हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छाई भिवानी की दो बेटियां, गोल्ड और ब्रांज मेडल पर जमाया कब्जा - भिवानी बॉक्सर गर्ल्स ने जीते मेडल

पंजाब में 18 से 24 दिसंबर तक ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें भिवानी के मित्ताथल गांव की दो बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए गोल्ड और ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया (Bhiwani Boxer Girls Won Medals) है.

Bhiwani Boxer Girls Won Medals
आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में छाई भिवानी की दो बेटियां, गोल्ड और ब्रांज मेडल पर जमाया कब्जा

By

Published : Dec 25, 2021, 1:58 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी जिले की बेटियां खेल और शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग मुकाम बनाती जा रही हैं. यहां की बेटियां एक तरफ जहां शिक्षा के क्षेत्र में ऊंचाईयां छू रही हैं तो वहीं खेल के मामले में भी अपनी अलग पहचान बना रही है. इसी क्रम में भिवानी की दो मुक्केबाज बेटियों ने आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड और ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया (All India Inter University Boxing Championship Punjab) है.

बता दें कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब (Lovely Professional University Punjab) में 18 से 24 दिसंबर तक आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में मित्ताथल गांव की बेटियों ने हिस्सा लिया. इनमें से एक ने गोल्ड और तो दूसरे ने ब्रांज मेडल जीत कर गांव और जिले का नाम प्रदेशभर में रोशन किया है. विजेता खिलाडिय़ों का गांव में पहुंचने पर गांव वालोें और खेल प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया.

बाबा खुबीनाथ बॉक्सिंग क्लब के कोच अनील टेकराम ने बताया कि इस चैंपियनशिप में महिला मुक्केबाज अमृत ने 66 केजी वेट कैटेगरी में गोल्ड व इंटनेशनल महिला मुक्केबाज दीपिका ने 81 केजी से अधिक वेट कैटेगरी में ब्रांज मेडल पर कब्जा किया है. उन्होंने बताया कि महिला मुक्केबाज अमृत और इंटनेशनल महिला मुक्केबाज दीपिका ने इससे पहले भी स्टेट और नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में मेडल जीते हैं.

ये भी पढ़ें-नेशनल जूडो चैंपियनशिप में छाई भिवानी की बेटियां, सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा

विजेता खिलाडिय़ों का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों व खेल प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. विजेता खिलाड़ी अमृत व दीपिका ने अपनी सफल का श्रेय कोच अनिल टेकराम व अपने परिजनों को देते हुए कहा कि यह सब उनके आशीर्वाद व मार्गदर्शन का परिणाम है. उनकी बदौलत ही बेटियों ने यह मुकाम हासिल किया है. कोच टेकराम ने कहा कि ये दोनों होनहार खिलाड़ी भविष्य में भी इंटरनेशनल लेवल पर आयोजित प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगी

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details