भिवानी: विधायक अरुण नारंग की पिटाई के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष है. बता दें कि पंजाब में बीजेपी विधायक के साथ हुई मारपीट के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और पंजाब सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बता दें कि पंजाब में बीजेपी विधायक अरुण नारंग की पिटाई किसानों ने कर दी थी. जिसके विरोध में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंका. इस दौरान भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ भी मौजूद रहे.
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अरुण नारंग के साथ इस तरीके का दुर्व्यवहार करके लोकतंत्र की हत्या की है. इसी रोष में हम कैप्टन अमरिंदर सिंह का पुतला फूंक रहे हैं.