भिवानी:पूर्व केंद्रीय मंत्री और पद्म विभूषण सुषमा स्वराज की प्रथम पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने फलदार और औषधीय पौधों का रोपण किया. इस दौरान उन्होने स्वर्गीय पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के चित्र पर पुष्पाजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजलि दी.
इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा को सार्थक रुप देने के लिए आज सुषमा स्वराज की प्रथम पुण्यतिथि पर पौधरोपण किया. नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि पर्यावरण को बचाना हम सब की सामुहिक जि़म्मेदारी है और प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण करना चाहिए.