हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंटर यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया गेम्स: अंकिता ने जूडो में जीता गोल्ड मेडल, घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत - खेलो इंडिया गेम्स

लखनऊ में इंटर यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन किया गया. जूडो प्रतियोगिता में भिवानी की खिलाड़ी अंकिता ग्रेवाल ने 57 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है.

ankita gold in judo competition
ankita gold in judo competition

By

Published : Jun 8, 2023, 12:53 PM IST

भिवानी: 23 मई से 3 जून तक लखनऊ में इंटर यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन किया गया. खेलो इंडिया गेम्स की जूडो प्रतियोगिता में भिवानी की खिलाड़ी अंकिता ग्रेवाल ने 57 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है. भिवानी पहुंचने पर परिजनों और गांव के लोगों ने फूलों और नोटों की माला पहनाकर अंकिता का जोरदार स्वागत किया. परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर विजयी जुलूस भी निकाला.

इस मौके पर गोल्ड मेडल विजेता जूडो पहलवान अंकिता ग्रेवाल ने कहा उन्हें परिजनों और कोच का बहुत सहयोग मिला है. अंकिता ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया. अंकिता ने कहा कि वो आगे ऐसी ही गोल्ड मेडल जीतने के लिए मेहनत करती रहेंगी. अंकिता के कोच संदीप तंवर ने कहा कि अंकिता बहुत मेहनती हैं. वो 6-7 साल से नेशनल चैंपियन हैं. उन्हें पूरा भरोसा है कि अंकिता ओलंपिक में भी मेडल लाकर देश का नाम रोशन करेंगी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में खेलो इंडिया गेम्स: तीरंदाजी चैंपियनशिप में यमुनानगर के कार्तिक राणा ने जीता गोल्ड मेडल

वहीं अंकिता के सम्मान में आए ग्रामीण और समाजसेवियों ने कहा कि सभी को अपनी बेटियों पर भरोसा कर उन्हें आगे बढ़ने का मौका देना चाहिए. उन्होंने स्थानीय नेताओं के बेटी के सम्मान में ना आने पर नाराजगी जताई. अंकिता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके कोच ने कहा कि देश में आज जो माहौल है. यानी पहलवान बेटियों का आंदोलन चल रहा है. उससे कोई मां बाप हताश होकर अपनी बेटी को खेलने से ना रोके. उन्होंने कहा कि अंकिता का लक्ष्य ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है. इसके लिए वो जी जान से मेहनत कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details