भिवानी: 23 मई से 3 जून तक लखनऊ में इंटर यूनिवर्सिटी खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन किया गया. खेलो इंडिया गेम्स की जूडो प्रतियोगिता में भिवानी की खिलाड़ी अंकिता ग्रेवाल ने 57 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर अपने जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया है. भिवानी पहुंचने पर परिजनों और गांव के लोगों ने फूलों और नोटों की माला पहनाकर अंकिता का जोरदार स्वागत किया. परिजनों और ग्रामीणों ने मिलकर विजयी जुलूस भी निकाला.
इस मौके पर गोल्ड मेडल विजेता जूडो पहलवान अंकिता ग्रेवाल ने कहा उन्हें परिजनों और कोच का बहुत सहयोग मिला है. अंकिता ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और कोच को दिया. अंकिता ने कहा कि वो आगे ऐसी ही गोल्ड मेडल जीतने के लिए मेहनत करती रहेंगी. अंकिता के कोच संदीप तंवर ने कहा कि अंकिता बहुत मेहनती हैं. वो 6-7 साल से नेशनल चैंपियन हैं. उन्हें पूरा भरोसा है कि अंकिता ओलंपिक में भी मेडल लाकर देश का नाम रोशन करेंगी.