हरियाणा

haryana

भिवानी में आंगनवाड़ी वर्कर्स ने उपायुक्त कार्यालय पर किया प्रदर्शन, पीएम के नाम भेजा ज्ञापन

By

Published : Jun 11, 2021, 7:38 PM IST

भिवानी में आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन ने हरियाणा संबंधित सीटू के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के नाम ज्ञापन भेजा.

bhiwani Anganwadi protest
bhiwani Anganwadi protest

भिवानी:आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया. आंगनवाड़ी वर्कर्स ने उपायुक्त व सीडीपीओ के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के नाम ज्ञापन भेजा. इस प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला प्रधान संतोष बामला ने की और संचालन यूनियन कोषाध्यक्ष रतन जिंदल ने किया.

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन पर पोषण ऐप डाउनलोड करने का दबाव बनाया जा रहा है, जबकि आंगनवाड़ी वर्कर्स को विभाग द्वारा कोई मोबाइल नहीं दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि ना ही उन्हें नेट के लिए कोई राशि दी जा रही है और ना ही इस कार्य के लिए उनको कोई ट्रेनिंग दी गई है. जब तक इस कार्य के लिए फोन नहीं दिए जाएंगे और ट्रेनिंग नहीं दी जाएगी तब तक विरोध करते रहेंगे.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा: सोते हुए 2 लोगों पर गिरी आसमानी बिजली, 1 की गई आंख की रोशनी

वर्कर्स ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मांग की है कि कोरोना के कारण हरियाणा में कई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की मृत्यु हुई है. उन्हें सरकार द्वारा 50 लाख रुपये का बीमा दिया जाए और कोविड के कार्य करने के लिए उन्हें सारी सुविधाएं दी जाए. जिससे वे खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें. साथ ही सभी वर्कर्स का टीकाकरण हो और ड्यूटी पर तैनात वर्कर्स का मुफ्त इलाज किया जाए.

ये भी पढ़ेंःस्टार्ट करते ही आग का गोला बनी कार, चालक ने कूदकर बचाई जान, देखें VIDEO

ABOUT THE AUTHOR

...view details