भिवानी: सरकार के निर्देश के बाद भिवानी प्रशासन बाढ़ से निपटने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है. डीसी सुजान सिंह ने खुद नाव में बैठकर तैयारियों का जायजा लिया. डीसी ने दावा किया है कि बाढ़ जैसी आपदा से जिले को बचाने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. वहीं एहतियात के तौर पर सभी विभाग प्रमुखों को भी अलर्ट किया गया है.
भिवानी जिला राजस्थान से लगता है. यहां पर बारिश हर साल लगभग सामान्य या उससे भी कम ही होती है. इस बार तो बारिश की ठीक से शुरुआत भी नहीं हुई है. लेकिन जिला प्रशासन ने सरकार के निर्देश पर जिले को बाढ़ जैसी आपदा से बचाने की हर संभव तैयारियां पूरी कर रही है.