हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भिवानी महापंचायत ने 5 हजार जरूरतमंद परिवारों को राशन देने का लिया फैसला

भिवानी महापंचायत ने प्रवासी मजदूरों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया है. महापंचायत का कहना है कि लोग लॉकडाउन का पालने करें, हम किसी को भी भूखा नहीं रहने देंगे.

Bhiwana Mahapanchayat decided to give ration to 5 thousand needy families
Bhiwana Mahapanchayat decided to give ration to 5 thousand needy families

By

Published : Mar 31, 2020, 6:53 PM IST

भिवानी: कोरोना के कहर से पूरे देश में संकट है. पूरा देश लॉकडाउन है. ऐसे में आमजन को कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है, लेकिन सबसे ज्यादा परेशान और दुखी वो लोग हैं जो रोज काम करके अपना और अपने परिवार का पेट भरते थे.

ऐसे जरूरतमंदों के लिए इस संकट की घड़ी में भिवानी महापंचायत ने प्रशासन के साथ मिलकर काम करने का बीड़ा उठाया है. भिवानी महापंचायत के संरक्षक बृजलाल सर्राफ, संयोजक संपूर्ण सिंह और प्रवक्ता दीपक बंसल ने बताया कि भिवानी महापंचायत ने सबसे पहले चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक हजार एन-95 मास्क, सफाई कर्मचारियों के लिए 400 मास्क उपलब्ध करवाए.

इसके बाद हर रोज जिला कारागार और रामबाग में अब दो हजार जरूरतमंद लोगों के लिए खाना बनाया जाता है. ये खाना जिला प्रशासन के निर्देश पर संबंधित वार्ड के पार्षद की निगरानी में बंटवाया जाता है.

ये भी पढ़ें-कैबिनेट की मीटिंग में राशन, कोरोना, किसानों और मजदूरों को लेकर हुए फैसले

महापंचायत के पदाधिकारियों ने कहा कि इसके साथ ही अब फैसला लिया गया है कि महापंचायत पांच हजार परिवारों के लिए प्रशासन को राशन प्रदान करेगी. साथ ही शहर में घूमने वाले नंदियों के चारे का भी प्रबंध किया जाएगा.

महापंचायत के सदस्यों ने आमजन और जरूरतमंदों से अपील की है कि वो सरकार और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की पालना करें. उन्होंने अब तक जिले में आमजन द्वारा लॉकडाउन की पालना करने और एक भी पॉजिटिव केस ना आने पर लोगों की सरहाना की.

महापंचायत का मानना है कि लोग इसी प्रकार जागरुकता और सावधानी से काम लेते रहे तो जल्द ही ये संक्रमण जड़ से खत्म हो जाएगा. महापंचायत ने भरोसा दिलाया है कि लोग नियमों का पालन करें, हम किसी को भी भूखे पेट सोने पर मजबूर नहीं होने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details