हरियाणा

haryana

भिवानी: आग लगने से करीब 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

By

Published : Apr 10, 2021, 9:58 PM IST

भिवानी के गांव मंढाणा की सीमा में पड़ने वाले तिगड़ाना के खेतों में आग लगने से करीब दस एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.

Bhiwaani About ten acres of wheat crop burnt to ashes due to fire
भिवानी: आग लगने से करीब 10 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

भिवानी:जिले में आग लगने से फसल जलने का मामला सामने आया है. बता दें कि गांव मंढाणा की सीमा में पड़ने वाले तिगड़ाना के खेतों में आग लगने से करीब दस एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई.किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आग लगने से उन्हें जो नुकसान हुआ है उसका मुआवजा दिया जाए.

ये भी पढ़ें:हाई वोल्टेज तारों में स्पार्किंग से लगी भीषण आग, 15 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख

बता दें कि आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना देने के करीब 2 घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के पहुंचने से पहले किसान आग को नियंत्रित कर चुके थे. लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पूरी तरह से आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें:गेहूं की कटाई से पहले दमकल विभाग ने आगजनी की घटनाओं से निपटने के लिए बनाई योजना
किसानों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है. किसानों का आरोप है कि आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दे दी गई थी. लेकिन फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी हांसी से और एक गाड़ी भिवानी से दो घंटे बाद मौके पर पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details