भिवानी: हरियाणा के जिला भिवानी में बीरण गांव की लाडली बेटी प्रतिभा फोगाट ने इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनकर जिले का नाम रोशन कर दिया. अन्य बेटियों के लिए भी प्रतिभा की ये सफलता मिसाल बनेगी. प्रतिभा फोगाट की इस उपलब्धि से पूरे गांव में रौनक बरकरार है. प्रतिभा के घर पर भी खूब जश्न मनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:भिवानी की पूजा एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में लगाएगी दांव, राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने पर हुआ स्वागत
बता दें कि भारतीय वायुसेना अकादमी हैदराबाद के 211वें कोर्स की पासिंग आउट परेड की सलामी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ली. परेड के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कैडेट के कंधों पर रैंक का अनावरण किया. जो राष्ट्रपति आयोग के पुरस्कार की पहचान है. वहीं, गांव बीरण के सरपंच सुल्तान सिंह फोगाट ने बताया कि प्रतिभा फोगाट बचपन से ही होनहार छात्रा रही है. उसमें बचपन से ही कुछ कर गुजरने की दृढ़ इच्छा शक्ति थी. इसी दृढ़ इच्छा शक्ति को जारी रखते हुए उसने आज इतनी बड़ी अचीवमेंट हासिल की है. हम सभी को प्रतिभा फोगाट पर गर्व है.
आपको बता दें कि प्रतिभा फोगाट ने जोधपुर में वायु सेना केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 से 12वीं क्लास की परीक्षा पास की थी. जिलास्तर पर खेलकूद में प्रतिभा वॉलीबॉल प्रतियोगिता की भी चैंपियन रह चुकी है. प्रतिभा बीएससी केरल और एमएससी बेंगलुरु से पास की है. प्रतिभा की माता सुनीता देवी एवं पिता राज नरेंद्र फोगाट वायुसेना में बतौर वारंट ऑफिसर कार्यरत है.
ये भी पढ़ें:ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप: भिवानी की ज्योति यादव ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
प्रतिभा अपनी जीत का श्रेय अपने कठिन परिश्रम और शिक्षकों के मार्गदर्शन व पूरी फोगाट फैमिली को देती है. सरपंच सुल्तान सिंह ने बताया कि फ्लाइंग ऑफिसर प्रतिभा फोगाट का गांव में 19 जून को भव्य स्वागत किया जाएगा. बीरण गांव में पहुंचने पर समस्त ग्रामीणों द्वारा स्वागत समारोह किया जाएगा.