भिवानी: दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ी न्याय की मांग कर रहे हैं. जिन पहलवानों ने पूरे देश को मेडल दिलाकर पूरे विश्व में गौरवान्वित किया है. अब उनके समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के जिला प्रधान राकेश आर्य नीमड़ी वाली की अध्यक्षता में अन्य किसानों के साथ मिलकर कितलाना टोल पर धरना दिया. इस दौरान किसानों ने टोल को फ्री करवाया.
भाकियू जिलाध्यक्ष राकेश आर्य नीमड़ी वाली ने कहा कि दिल्ली में न्याय के लिए बैठे पहलवान किसानों के बच्चे हैं. उनके साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि धरने पर बैठे पहलवानों पर दिल्ली पुलिस ने रात के समय जो गलत हरकत की है. उसे पूरे देश के किसानों व मजदूरों में भारी रोष है. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पहलवानों के साथ गलत हरकत करने वाले दिल्ली पुलिस के अधिकारियों व जवानों तथा भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण से पद से त्यागपत्र लिया जाए. उसकी सांसद पद से सदस्यता रद्द की जाए. तथा कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए.
उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री के खिलाफ बोलने पर राहुल गांधी की सदस्यता रद्द हो सकती है, तो केंद्र की भाजपा सरकार, प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री हमारे देश के गौरव को बढ़ाने वाले पहलवानों को प्रताड़ित करने वाले सांसद की सदस्यता रद्द क्यों नहीं कर रही. इससे साफ दिखाई दे रहा है कि भाजपा अपने वोट बैंक के चक्कर में गलत आदमी को बचाने में लगी हुई है. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ये भी पढ़ें:जंतर मंतर पर पहलवानों और पुलिस की झड़प के बाद आरोप प्रत्यारोप शुरू, पहलवानों ने दी पुरस्कार लौटाने की धमकी
गौरतलब है कि लगातार पहलवानों के समर्थन में कांग्रेसी नेता, इनेलो नेता तथा अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेता भी शामिल हो रहे हैं. जो पहलवानों की मांगों को जायज बताकर सरकार से पहलवानों की मांगें पूरी करने की मांग कर रहे हैं. वहीं, पहलवानों के समर्थन में हरियाणा की खाप पंचायतें भी खड़ी हैं. जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. इस दौरान पहलवानों ने कहा कि अगर हमारी इतनी ही इज्जत है तो भारत सरकार हमारे पुरस्कार वापस ले लें.